Thursday, March 27, 2008

स्वागतम

'जयपुर थियेटर' ब्लॉग पर सभी पाठकों का स्वागत है।२७ मार्च 'विश्व रंगमंच दिवस' के इस मौके पर शुरू किए इस ब्लॉग के साथ हमारी कई उम्मीदें, कई आशाएं, कई सपने जुड़े हुए हैं, आशा है कि ये ब्लॉग उन सभी पर खरा उतरेगा।हमारी ( मेरी, राकेश और हमारे सारे दोस्तों की) ये पूरी कोशिश रहेगी कि हम जयपुर थियेटर से जुडी हर गतिविधि को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकें। हम जल्द ही इस ब्लॉग का अंग्रेज़ी संस्करण भी लाने का प्रयत्न कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि रंगकर्म से ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों से जुड़े लोगों का भी पूरा सहयोग हमें मिलेगा।

No comments: